दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाए जाने की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को मौके पर पहुंचने और लोक निर्माण विभाग को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद दो घंटे के भीतर सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।