दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिए जांच के आदेश
राष्ट्रीयJuly 13, 2025 7:29 PM

दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाए जाने की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को मौके पर पहुंचने और लोक निर्माण विभाग को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद दो घंटे के भीतर सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।

दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिए जांच के आदेश

July 13, 2025 7:29 PM

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाए जाने की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को मौके पर पहुंचने और लोक निर्माण विभाग को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद दो घंटे के भीतर सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।

'अलमारी का अचार' का 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

July 13, 2025 5:17 PM

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। आगामी शॉर्ट फिल्म 'अलमारी का अचार' का वर्ल्ड प्रीमियर 25 जुलाई को 22वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल स्टटगार्ट में होने जा रहा है। यह फिल्म 'क्वीर स्पेशल प्रोग्राम' में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म को फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।

  • बंगाली सिनेमा से है गहरा प्यार और जुड़ाव : राजकुमार राव

    July 13, 2025 4:43 PM

    मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मालिक' को मिल रही प्रतिक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बंगाली सिनेमा की जमकर तारीफ की।

  • 14 साल तक चली लड़ाई, जानें कैसे एक विज्ञापन ने मधु सप्रे की बदल दी जिंदगी

    July 13, 2025 4:02 PM

    मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मधु सप्रे 1990 के दशक में भारत की मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया के चर्चित नामों में से एक है। उन्होंने अपनी खूबसूरती, स्टाइल और हिम्मत के चलते मॉडलिंग की दुनिया में खास पहचान बनाई। 1992 में मिस इंडिया बनीं और 'मिस यूनिवर्स' जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, यहां वो दूसरी रनर-अप रहीं। वह करियर में अपना नाम कमा रही थीं, लेकिन इस बीच एक विज्ञापन के कारण वह विवादों में आ गईं, जिसका असर उनके न सिर्फ करियर पर, बल्कि जीवन पर भी पड़ा।

  • स्मृति शेष: गजलों का शहजादा, वो जादूगर जिसने साज से रचे जज्बात, निधन के 30 साल बाद मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड

    July 13, 2025 3:49 PM

    नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। जब सुर किसी जादू की तरह दिल में उतरें और हर धुन में कुछ खास एहसास हो, तो समझ लीजिए वह संगीत मदन मोहन का है। 14 जुलाई, 1975 को हिंदी सिनेमा ने एक ऐसे जादूगर को खो दिया, जिसने अपनी धुनों से गीतों को अमर करने के साथ-साथ लाखों दिलों में भावनाओं का समंदर उड़ेल दिया। मदन मोहन, जिन्हें लता मंगेशकर 'मदन भैया' और 'गजलों का शहजादा' कहती थीं, वह एक फौजी से लेकर संगीत के शिखर तक पहुंचने वाले अनमोल रत्न थे।

July 13, 2025 3:53 PM

Kainaat Arora reveals why Sanjay Dutt once advised her not to enter Bollywood

Actress Kainaat Arora opened up about a piece of advice she received from Sanjay Dutt early in her career. She revealed that the veteran actor once cautioned her against joining the film industry. In an exclusive interview, Kainaat reflected on the guidance she has received from her co-stars over the years, revealing that both Ajith Kumar and Sanjay Dutt once advised her against joining the film industry. 

13 जुलाई : जब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने खेला था अपना पहला वनडे

July 13, 2025 12:03 PM

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए '13 जुलाई' का दिन बेहद खास है। इसी दिन टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच खेला था। यह वह दौर था, जब वनडे फॉर्मेट 60-60 ओवरों का हुआ करता था।